Albert Einstein quote on not caring about what others think Great spirits have always encountered violent opposition from mediocre minds

दुनिया क्या कहेगी, उस पर ध्यान दोगे तो….???? आप अपना ध्यान नहीं लगा पाओगे.

0 Shares
0
0
0
0
0
0
0

👌 ज्ञानवर्धक कहानी 😊
एक साधू किसी नदी के पनघट पर गया और पानी पीकर पत्थर पर सिर रखकर सो गया….!!! पनघट पर पनिहारिन आती-जाती रहती हैं!!! तो आईं तो एक ने कहा- “आहा! साधु हो गया, फिर भी तकिए का मोह नहीं गया…
पत्थर का ही सही, लेकिन रखा तो है।”

पनिहारिन की बात साधु ने सुन ली…
उसने तुरंत पत्थर फेंक दिया…

दूसरी बोली
“साधु हुआ, लेकिन खीज नहीं गई..
अभी रोष नहीं गया,तकिया फेंक दिया।”
तब साधु सोचने लगा, अब वह क्या करें ?

तब तीसरी बोली
“बाबा! यह तो पनघट है,यहां तो हमारी जैसी पनिहारिनें आती ही रहेंगी, बोलती ही रहेंगी, उनके कहने पर तुम बार-बार परिवर्तन करोगे तो साधना कब करोगे?”

लेकिन चौथी ने
बहुत ही सुन्दर और एक बड़ी अद्भुत बात कह दी-
“क्षमा करना,लेकिन हमको लगता है,तूमने सब कुछ छोड़ा लेकिन अपना चित्त नहीं छोड़ा है,अभी तक वहीं का वहीं बने हुए है। दुनिया पाखण्डी कहे तो कहे, तुम जैसे भी हो, हरिनाम लेते रहो।”

सच तो यही है, दुनिया का तो काम ही है कहना…
आप ऊपर देखकर चलोगे तो कहेंगे…
“अभिमानी हो गए।”

नीचे देखोगे तो कहेंगे…
“बस किसी के सामने देखते ही नहीं।”

आंखे बंद करोगे तो कहेंगे कि…
“ध्यान का नाटक कर रहा है।”

चारो ओर देखोगे तो कहेंगे कि…
“निगाह का ठिकाना नहीं। निगाह घूमती ही रहती है।”

और परेशान होकर आंख फोड़ लोगे तो यही दुनिया कहेगी कि…
“किया हुआ भोगना ही पड़ता है।”

ईश्वर👆🏻🇲🇰💫को राजी करना आसान है,
लेकिन 🌍संसार को राजी करना असंभव है..

दुनिया🌍 क्या कहेगी, उस पर ध्यान दोगे तो….????
आप अपना ध्यान🙇🏻‍♀🙇🏻‍♂ नहीं लगा पाओगे.