Sri Sri Poems

श्री श्री रवि शंकर जी द्वारा रचित एक सुंदर कविता…

0 Shares
0
0
0
0
0
0
0

छोटी सी जिंदगी है ,
हर बात में खुश रहो।
जो पास में ना हो ,
उनकी आवाज़ में खुश रहो।
कोई रूठा हो तुमसे ,
उसके इस अंदाज़ में खुश रहो।
जो लौट के नही आने वाले है,
उन लम्हो कि याद में खुश रहो।
कल किसने देखा है ,
अपने आज में खुश रहो।
खुशियों का इन्तेजार किसलिए ,
दुसरो कि मुस्कान में खुश रहो।
क्यूँ तड़पते हो हर पल किसी के साथ को ,
कभी तो अपने आप में खुश रहो।
छोटी सी जिंदगी है ,
हर हाल में खुश रहो।

You May Also Like