God is within you

‘मुमुक्षु’ शब्द समझना जरूरी है

0 Shares
0
0
0
0
0
0
0


‘मुमुक्षु’ शब्द समझना जरूरी है।

मोक्ष की आकांक्षा मुमुक्षा! अभी मोक्ष के पास नहीं पहुंचा, ज्ञानी नहीं है;

मोक्ष के प्रति पीठ करके नहीं खड़ा, मूढ़ नहीं है;

मोक्ष के संबंध में कोई धारणाएं पकड़ कर नहीं बैठा,
आज्ञानी भी नहीं है – मुमुक्षु है

मुमुक्षु का अर्थ है,
सरल है इसकी जिज्ञासा; न मूढ़ता से अपवित्र हो रही है,
न अज्ञानपूर्ण धारणाओं से विकृत हो रही है।
शुद्ध है इसकी जिज्ञासा। सरल चित्त से पूछा है